ईद के अवसर पर सूत्रधार कार्यालय में मिले रंगकर्मी, लेखक,पत्रकार व अधिकारी!- प्रसिद्ध यादव।

 









आज सूत्रधार के प्रधान कार्यालय जमालुद्दीन चक में  रंगकर्मी, लेखक, पत्रकार व अधिकारी जुटे और इसके महासचिव जनाब नवाब आलम से गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दिए। इस अवसर पर डीएसपी संजय पांडेय, खगौल नगर परिषद के अध्यक्ष सुजीत कुमार, पत्रकार संजय पांडेय, निर्भय पंक्षी के  रामनारायण पाठक, अशोक कुणाल ,हिंदुस्तान के पत्रकार रजत कुमार, रंगकर्मी, लेखक, उदय कुमार,  रंगकर्मी अरुण सिंह पिंटू,प्रसिद्ध यादव,  बीइंग ए हेल्पर के रणवीर प्रताप ,समाजसेवी चंदू प्रिंस,रंगकर्मी निर्देशक धर्मेश मेहता, चर्चित निर्देशक मिथिलेश सिंह, खगौल जदयू अध्यक्ष विष्णु गुप्ता, अजय सिन्हा, ईश्वरी चंद्रवंशी आदि एक दूसरे को ईद की बधाई दी और स्वादिष्ट व्यंजन के लुफ्त उठाया। समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई,नाटक,गीत ,संगीत की बातें हुईं। सचमुच हमारा देश महान ऐसे ही नहीं है।हम ईद,दीवाली,होली,मुहर्रम ,क्रिसमस, गुरु पर्व,वैशाखी साथ साथ मिलकर मनाते हैं।यही हमारी देश की संस्कृति है।हम एक दूसरे धर्मों को आदर करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !