फुलवारी नगर परिषद में हुआ अम्बेडकर परिचर्चा।-प्रसिद्ध यादव
अम्बेडकर के सपनों को साकार किये लालू यादव-डॉ उर्मिला ठाकुर।
राजद के निर्देशानुसार फुलवारी शरीफ नगर परिषद में अम्बेडकर परिचर्चा हुआ।इस सभा की अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष मो राहिल उर्फ गोल्डन व संचालन ई आफ़ताब आलम ने किया ।इस सभा के मुख्य अतिथि प्रदेश राजद प्रवक्ता व खगौल मगध महिला कॉलेज की प्रधायापिका डॉ उर्मिला ठाकुर ने अम्बेडकर पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताई की अम्बेडकर ने संविधान में गरीब गुरबों का अधिकार संविधान में दिया ,जिससे गरीब आज सर उठाकर चल रहे हैं।अतिथि ई बनवारी यादव ने बताया कि अम्बेडकर इतने विद्वान होते हुए भी छुआछूत के दंश को झेले थे।इसलिए इस देश का वंचित लोग इस दंश को न झेले। इस कार्यक्रम में कौशर खान , जिला प्रधान महासचिव अफरोज आलम ,दिनेश रजक भी मौजूद थे ।प्रसिद्ध यादव ने कहा कि संविधान की ताकत को पहचानें ,कोई शोषण ,दोहण नहीं करेगा । दिनेश पासवान, शैलेश यादव ,चट्टान सिंह, टिंकू यादव, संदीप कुमार ने कहा कि भाजपा लोगों को गलत ट्रेन में बैठाने का प्रयास कर रही है। शेखर यादव, मो इकबाल अहमद ने भी सभा को संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन ध्रुव यादव ने किया।
Comments
Post a Comment