नाट्य प्रस्तुति स्थान -कालिदास रंगालय, पटना।-प्रसिद्ध यादव।

  नाट्य प्रस्तुति

स्थान -कालिदास रंगालय, पटना।



दिनांक 08 जुन 2023 समय संध्या 6.30 बजे।

सूत्रधार खगौल ( पटना ) की प्रस्तुति -महासचिव नवाब आलम।

       (  नदी का  पानी  )


लेखक - डॉ चतुर्भुज सहाय     निर्देशक - नीरज कुमार कार्यक्रम संयोजक - प्रसिद्ध यादव।

कथासार -  नाटक  " नदी का पानी "   यह  एक सामाजिक  नाटक है।इसमें जमींदार द्वारा किसानों पर तानाशाही ,जुर्म को दिखाया गया है। किसानों को खेतों की पटवन के लिए नदी का पानी भी मयस्सर नहीं होता है।जमींदार के मंत्री रहमत और रानी की दरियादिली से किसानों के खेत में नदी का पानी पहुंचता है।मंत्री रहमत किसानों के हित के लिए जानबूझकर मार ख़ाकर लहूलुहान हो जाता है और इसका इल्जाम भूत प्रेत पर लगा कर नाटक में हास्य परिहास दिखाया गया है।पुलिस अधिकारी भूत प्रेत की ट्रेनिंग न लेने की बात कहकर अंधविश्वास पर कटाक्ष किया है। भारत की गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के लिए संघर्षों को दिखाया गया है, जिसे अंग्रेज बलपूर्वक दबाने की हर  कोशिश करता है।नाटक का समापन भारत माता की जयघोष से होता है।

 विशिष्ट अतिथि का आगमन।


Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !