आदिपुरुष फ़िल्म में कितना संस्कार ? - प्रसिद्ध यादव।
रवि वर्मा ने देवी देवताओं के काल्पनिक चित्र बनाये थे, जो मानस पटल पर आज भी विराजमान है। इस फ़िल्म में राम सीता ,हनुमान के शक्ल बदल दिया है और फ़िल्म की दृश्य भी रोमांटिक बना दिया है।फ़िल्म के संवाद टपोरी टाइप के सड़क छाप जैसे बोलकर धर्म की धज्जि उड़ा दिया है। इस फ़िल्म की तस्वीरे ही सबकुछ बयान कर दिया है।
प्रभास और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष विरोधाभास है । फिल्म अपने ट्रेलर रिलीज से ही दर्शकों के विरोध का सामना कर रही है। पहली बार रिलीज किए गए टीजर में हनुमान जी को चमड़ा पहनाने से लेकर नए ट्रेलर में सीताहरण के सीन्स को गलत तरीके से दिखाने तक फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ा है।
फ़िल्म के संवाद के कुछ उदाहरण देखें -
कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की।
तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया।
जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे उनकी लंका लगा देंगे।
आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं।
मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है।
फ़िल्म में गीत सार्थक है लेकिन धार्मिक फ़िल्म के जगह उतेजक फ़िल्म बन गया है, जो दर्शकों को निराश करता है।
तेरे ही भरोसे हैं हम
तेरे ही सहारे
दुबिधा की घड़ी में ये मन
तुझको ही पुकारे
तू ही करेगा मंगल हमारा
मंत्रो से बड़के तेरा नाम
जय श्री राम
जय श्री राम
Comments
Post a Comment