स्वास्थ्य मंत्री खगौल स्वास्थ्य केंद्र की आशा कार्यकर्ताओं की मांग‌ पुरी करें:- सनोज यादव

 



खगौल: प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने स्वास्थ्य मंत्री एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मांग करते हुए कहा कि खगौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार से विभिन्न मांगों के समर्थन में हड़ताल शुरू होने से खगौल नगर एवं आस पास के लोगों को कल से इलाज कराने में बहुत ही दिक्कतों की सामना करना पड़ रहा है!

  भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने कहा कि चौदह सूत्री मांगों को लेकर खगौल पीएचसी का मेन गेट पर ताला आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा लगने पर ओपीडी एवं इमरजेंसी और लोग अपने बच्चों के टीकाकरण कराने हेतु आए हुए स्वास्थ्य केन्द्र मरिज परेशान हो रहे है और उनके परिजनों को बहुत ही फजीहत झेलनी पड़ रहा है और इलाज कराए बगैर लोग घर वापस लौटने पर मजबूर है!

   श्री यादव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार भर में लाख दवा कर ले लेकिन स्वास्थ्य केंद्र हो या बड़ा अस्पतालों में गरीबों को इलाज नहीं हो पा रहा है जबसे स्वास्थ्य विभाग समाले है स्वास्थ्य विभाग की हालत बद से बद्तर होते जा रहा है एक विभाग तो कोई मंत्री सम्भाल नहीं पा रहा है और डिप्टी सीएम पांच पांच विभाग भगवान भरोसे चल रहा है।

   भाजपा नेता भाई सनोज यादव स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से मांग करते हुए कहा कि आप आम जनता की आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल से इलाज कराने में जो परेशानी हो रही है आप शीघ्र ही आशा कार्यकर्ताओं की मांगों पर विचार करते हुए हड़ताल तोड़वाने की दिशा में उचित कदम उठा चाहिए! ताकि पहले की तरह खगौल वासियों इलाज हेतु लाभ मिल सके।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !