तुम मुझे यूं ना भुला पाओगे -खगौल में हुआ एक शाम रफ़ी के नाम का आयोजन !-प्रसिद्व यादव
देव एंड फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप्स खगौल द्वारा खगौल में मो रफी साहेब के 43 वीं पुण्यतिथि पर रफ़ी साहब के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। दरभंगा में पदस्थापित डॉ पञ्चानन ने " तुम मुझे यूं ना भुला पाओगे.." रफ़ी साहब की गीत गाकर समां बांध दिया।इतनी सुरीली आवाज की दर्शक झूम उठे। नंदिता चक्रवर्ती ने क्लासिकल गीत " कुकू बोले कोयलिया ..से पूरा हॉल गूंज उठा।"मधुबन में राधिका नाचे ..गीत बच्चों द्वारा प्रस्तुति की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सुशील कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ अमूल्य ,इंजी रामजी सिंह , रंगकर्मी नवाब आलम नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार, पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार,पत्रकार सुधीर मधुकर,आर के सिन्हा, शेखर,सोनी , अजय,चंदू प्रिंस ने रफ़ी साहब को पुष्पांजलि अर्पित कर किये। डॉ अमूल्य ने कहा कि डॉ होने के साथ साथ एक गायक होना बहुत बड़ी बात है।रवि रंजन,,संतोष ,काजल ,चंदन,देव,फ़जल अहमद ने वाद्य यंत्रों से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।
Comments
Post a Comment