सुशील प्रसाद के साथ प्रतिनिधिमंडल के द्वारा नये डीआरएम जे.के.चौधरी का स्वागत किया गया।


ईसीआर सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल,दानापुर (खगौल) के प्रथम "पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह" आयोजन समिति के अध्यक्ष, सुशील प्रसाद के साथ प्रतिनिधिमंडल के द्वारा नये डीआरएम जे.के.चौधरी का स्वागत किया गया।


खगौल। आगामी 1 अक्टूबर 2023 को पूर्व मध्य रेलवे सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल खगौल में दानापुर रेल मंडल एवं पूर्ववर्ती छात्रों  के आपसी सहयोग से भव्य एवं रंगारंग साँस्कृतिक कार्यक्रम के साथ "पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह" का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। 

पूरे दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में रेलवे स्कूल के छात्र रहे देश- विदेश से लोग  शामिल होकर एक दूसरे के साथ बिताए हुए पलों को 

पुर्नजीवित करेंगे।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अभी तक एक ऑन लाईन तथा पाँच ऑफ लाईन बैठकें की जा चुकी है।


स्कूल के दिनों की यादों को समेटे हुए एक "स्मारिका"के प्रकाशन का निर्णय सर्वसम्मति से लिया जा चुका है।

134 वर्ष पुराने इस स्कूल का इतिहास काफी गौरवपुर्ण रहा है,इस स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र आज देश के कोने- कोने सहित विदेशों में भी भिन्न भिन्न क्षेत्रों में यथा, प्रशासनिक,न्यायिक,पुलिस सेवा,व्यवसायी, पत्रकार, चिकित्सा सेवा एवं इंजीनियर इत्यादि जगहों पर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।


इस अवसर पर, सीपीएम/आर.वी.एन.एल., के.के.भार्गव, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी, अशोक कुमार,

 फनीश चंद "अकेला", मिथिलेश राय"लल्लु" ,ए.के.सिंह,एम.आर. साकरी,अंजय एवं संतोष कुमार मौजूद  हुए।


इस मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दानापुर रेल मंडल के डी.आर.एम. एवं विशिष्ट अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक,

 सहित स्कूल के सभी पूर्व शिक्षक एवं मंडल के सभी ब्रान्च ऑफिसर शामिल होंगे।



Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !