नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के स्मरणोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर हुई बैठक ।

   





प्रसिद्ध यादव बने कार्यक्रम संयोजक।

खगौलवासियों का मिला भरपूर सहयोग !

 

खगौल। खगौल के कच्ची तालाब स्थित सामुदायिक भवन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के आगामी 27 अगस्त को होनेवाले स्मरणोत्सव के आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को राधा कृष्ण मैरेज हॉल में संपन्न हुई।बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई और आयोजन समिति के सभी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक के बाद ही बैनर बनाने एवं लगाने आदि कार्य को शुरू कर दिया गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रसिद्ध यादव, सह -संयोजक मोहन पासवान, कोषाध्यक्ष परशुराम गुप्ता का चयन किया गया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध यादव ने लोगों से कार्यक्रम में तन, मन और धन से सहयोग देने की अपील की है। बैठक में प्रसिद्ध यादव, सुधीर मुधकर, परशुराम गुप्ता, सुदर्शन जी,सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, मोहन कुमार पासवान, राकेश गुप्ता,भरत पोद्दार, अशोक कुमार सिंह,संगीता सिन्हा,राजन प्रसाद,आदम परवेज,अशोक नागवंशी,  अशोक कुणाल ,जय नंदन प्रसाद ,राजन प्रसाद, राज किशोर गुप्ता, रंजीत प्रसाद सिन्हा , लक्ष्मी पासवान सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !