बिहार के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय वोविनाम मार्शल आर्ट में जीता पदक
खगौल। जगजीवन स्टेडियम स्थित मार्शल आर्ट क्लासेज के तीन छात्रों शानवी,आरोही व सिद्धार्थ ने राष्ट्रीय वोविनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में पदक जीता है। ये तीनों खिलाड़ी पिछले दो साल से कोच अजय यादव से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। तीनों खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व कोच को दिया। इससे पहले भी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में इनके छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा है।
मार्शल आर्ट क्लासेज के कोच अजय यादव ने जानकारी दी है कि
राष्ट्रीय वोविनाम (मार्शल आर्ट) चैंपियनशिप का आयोजन गुवाहाटी के नेहरू इनडोर स्टेडियम में 23 से 26 अगस्त को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में असम की स्पोर्ट्स मिनिस्टर नंदिता गोरलोसा मौजूद रही।सभी राज्यों की टीम के वहां पहुंचने पर उन्होंने स्वागत किया तथा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया।इस प्रतियोगिता में बिहार की टीम कोच अजय यादव के नेतृत्व में शामिल हुई। जहां फाइट स्पर्धा में शानवी पांडे को सिल्वर मेडल ( -31kg ) , आरोही अनन्त को सिल्वर मेडल (-40 kg) सिद्धार्थ सिंह को ब्रोंज (+56 kg ) और प्रियांशु पांडे को ब्रोंज (-60kg) भार वर्ग में जीता। सबसे ज्यादा मेडल जीत कर असम ओवरऔल चैम्पियन बना। दूसरे पायदान पर मणिपुर और तीसरे पायदान पर पंजाब रहा। चयनित खिलाड़ी (गोल्ड मेडलिस्ट) अक्टुबर में अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए वियतनाम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। बिहार के जेनरल सेक्रेटरी राजेश ठाकुर ने कोच अजय यादव और खिलाड़ियों को मेडल जीतने पर बधाई दी है एवं भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन की कामना की है।
Comments
Post a Comment