बड़ी खगौल देवी स्थान मंदिर में श्रावणी पूजा का हुआ आयोजन
खगौल। सावन के महीने में प्राचीन देवी मंदिरों में सालाना एवं खप्पर-डाली पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाता है। जिसमें खासकर महिला श्रद्धालुओं की बड़ी भारी भीड़ उमड़ती है। इस बार बड़ी खगौल स्थित देवी मंदिर में माता की पूजा संपूर्ण विधि विधान से करते हुए खप्पर-डाली यात्रा निकाली गई। डाली खप्पर यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर मूलछड़ी तल होते हुए गड़ेरिया टोला, फाटक पर,डीह,मिल्लत नगर, चक्रदाहा मोड़ आदि इलाकों से होते हुए फिर मंदिर में आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर विशेष रूप से बनाये गए खीर के प्रसाद का वितरण श्रद्धालु भक्तों के बीच किया गया।
मंदिर कमिटी के सदस्य विजय पासवान ने बताया कि पिछले अनेक वर्षों से बड़ी खगौल स्थित देवी मंदिर में श्रावणी पूजा बहुत ही धूमधाम एवं उत्साह से विधि पूर्वक की जाती है। मान्यता है कि देवी माता की खप्पर डाली पूजा नगर को महामारी से बचाने के लिए की जाती है. इसमें शामिल भक्त देवी माता से प्रार्थना करते हैं कि मेरे परिवार सहित समस्त नगर वासियों को सुख सुविधाएं प्रदान करते हुए उनके जीवन की हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा करें।
आयोजन में भगत प्रभु, बलिराम, मंदिर पुजारी पुनीचंद महाराज,संयोजक मदन साव,पूर्व उपाध्यक्ष कुमार अविनाश पिंटू,बिपत पासवान, महासचिव रामचंद्र सिंह, सरोज चंद्रवंशी,सचिव कैलाश प्रसाद,विजय विश्वकर्मा, मुन्ना ठाकुर, शिवनाथ साव, राहुल रजक, अनिल कुमार गुप्ता, रवि विश्वकर्मा,सिंगर भारती देवी, कोमल पटेल,ललिता, बेबी
पूनम देवी,मैना देवी आदि ने महत्वपूर्ण योगदान किये।
Comments
Post a Comment