माता के जयकारे लगाते देवी मंदिर से निकली खप्पर डाली यात्रा

 



खगौल। सालाना श्रावणी पूजा के अवसर पर छोटी खगौल श्रावणी पूजा समिति की ओर से भव्य खप्पर डाली यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में महिला एवं पुरूष श्रद्धालु भक्तों ने हिस्सा लिया। यह यात्रा मोती चौक, पेठिया, जयराम बाजार,नीमतल्ला रोड, चीकटोली आदि जगहों का भ्रमण करते हुए वापस छोटी खगौल के देवी माता मंदिर पर आकर समाप्त हुई। श्रावण मास में इस पूजा के अंतर्गत प्राचीन माता मंदिर में पूजा-अर्चना की जाती है। इस अवसर पर विशेष रूप से बनाए गए हलवा एवं पूरी के प्रसाद का वितरण श्रद्धालु भक्तों के बीच किया गया।

मौके पर अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद,पूर्व वार्ड पार्षद भरत पोद्दार, रीतेश कुमार उर्फ बिट्टू, उमा गुप्ता, आशुतोष श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद रोहित कुमार उर्फ राहुल,अजनीश प्रभाकर उर्फ बुल्लु,जय प्रकाश,संजय गुप्ता,राकेश गुप्ता,भरत राय,श्रवण अग्रवाल,रामबाबू उर्फ भूकलू ठाकुर,राजू राज,अशोक नागवंशी,चंदू प्रिंस,पुजारी गुड्डू बाबा,भरत नागवंशी, भगत प्रभु साव, बलिराम सहित तमाम भक्तों ने पूरे भक्ति भाव से मां भगवती की पूजा-आराधना की। सौहार्द्र एवं भाईचारा कायम रहे, यही आशीर्वाद देवी मां से मांगा।

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

यूपीएससी में डायरेक्ट लेटरल एंट्री से बहाली !आरक्षण खत्म ! अब कौन धर्म खतरे में है !