गायों में आई. वी. एफ. तकनीक पर दिया गया प्रशिक्षण


 

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में आई. वी. एफ.प्रशिक्षण का सफल आयोजन



फुलवारी : बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अन्तर्गत स्थित आई. वी. एफ.प्रयोगशाला में सात दिवसीय प्रशिक्षण का कल समापन हो गया. अचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के तीन प्रशिक्षणार्थियों डॉ रबिन्द्र कुमार, डॉ निकिता सिंह एवं डॉ अभिषेक कुमार ने इस तकनीक की हैंड्स-ऑन-ट्रेनिंग ली.



प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं डीन बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय  डॉ जे. के. प्रसाद ने इसके सफल आयोजन पर वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी.

ट्रेनिंग समन्वयक डॉ दुष्यन्त यादव एवं सह- समन्वयक डॉ सुमित सिंघल एवं डॉ एस. पी. साहू  ने प्रशिक्षण में  मुख्य भूमिका निभाई. विश्वविद्यालय

के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तकनीक को किसानों तक पहुचाने में इस प्रकार के प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी साबित होंगे. समापन समारोह में कुलसचिव डॉ संजीव कुमार, डीन पशुचिकित्सा महाविद्यालय डॉ चंद्रहास, डॉ आज़ाद सहित इत्यादि

वैज्ञानिक और छात्र मौजूद रहे.

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !