ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकालकर मांगी अमन चैन की दुआ

 



खगौल। जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर ताज एकता कमेटी की ओर से गुरुवार को नीमतल्ला रोड से चादर पोशी के लिए जुलूस निकाला गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मरहबा के नारों के साथ जुलूस निकालकर नवी के जन्मदिन की खुशी मनाई। ताज एकता कमिटी की ओर से निकाला गया जुलूस जयराम बाजार,मोती चौक, चक्रदाहा मोड़,थाना रोड होते हुए खगौल लख तक पहुंचा। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों पर फूलों की बरसात की गई। जुलूस में शामिल लोगों ने देश में अमन चैन कायम रहने की दुआएं मांगी। जुलूस में मोहम्मद शाहनवाज उर्फ रिंकू, सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिंस,मो.पिंटू, मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद गोल्डन, मोहम्मद सदाब, मोहम्मद बादल, मोहम्मद वसीम अशरफी,मोहम्मद गोल्डन, ओम नन्दन तिवारी सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर खगौल में सामाजिक समरसता की एक मिसाल देखने को मिली।

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !