भ्रष्टाचारी के यहाँ नोटों के पहाड़ ! सोने का भंडार।

     

  भ्रष्टाचारी कैसे अपने पुश्त दर पुश्त के एशोआराम के लिए देशद्रोही काम कर बैठता है और बेशर्म की तरह सीने तान कर चलता है।जब करतूते सामने आती है तो सब हेकड़ी बन्द हो जाती है।  ऐसे लोगों को न संतान सुख मिलता है, न धन सुख।हाँ जिंदगी नारकीय जरूर हो जाता है। ऐसे लोगों की हेकड़ी बन्द करने के लिए एक छोटा ढेला फेंकना काफ़ी है, पाप का घड़ा फुट जाता है।सीबीआई ने राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में एक सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी के यहां छापा मारा। प्रमोद कुमार जेना के यहां अभी छापेमारी की जा रही है। इनके पास से अब तक कई किलो सोना और एक करोड़ 57 लाख से ज्यादा कैश बरामद हो चुका है। रिटायर्ड अधिकारी की संपत्ति को लेकर सीबीआई अधिकारी भी सदमे में हैं. भारतीय रेलवे यातायात सेवा के पूर्व अधिकारी प्रमोद कुमार जेना भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 1989 बैच के अधिकारी हैं। सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी के दौरान एक करोड़ 57 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई है।ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मामल दर्ज होने चाहिए, साथ ही उसके संतानों पर भी जो इस पर राज किया और राज छुपाए रखा।



Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !