खाओ खूब रिश्वत की रोटी ( कविता ) -प्रसिद्ध यादव।

   खाओ खूब  रिश्वत की रोटी

कम परे तो बेच दो 

अपनी माँ बहन बेटी।

भूखे पेट रहकर 

पढ़ाये थे अविभावक

क्या पता, ये होंगे नालायक,

पढ़ने में कागज रिश्वत

करने में  साइन रिश्वत 

बनाने में बिल रिश्वत 

भँजाने में चेक रिश्वत 

चारो और गूंज रहे रिश्वत*******।

मत लो हाय गरीबों की,

उम्र हो जायेगी छोटी।

मत खाओ ****

रिश्वत को समझा मौलिक अधिकार,

नैतिकता हो गई तार-तार।

कमजोर को देते धक्के ,

माल बनाते मौके-बेमौके,

खाके खजाना चमड़ी हो गई मोटी।

मत खाओ******।

देखो बेईमानो के बंगले,

चमकती कारें,

स्वर्ण से भरा शरीर।

गुरुर में चूर ,

ना कोई सुरूर 

इठला कर कहता- 

क्या पाई है तक़दीर।

बातें करते बड़ी-बड़ी,

करनी कितनी खोटी।

खाओ मत . रिश्वत की रोटी।

 

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

यूपीएससी में डायरेक्ट लेटरल एंट्री से बहाली !आरक्षण खत्म ! अब कौन धर्म खतरे में है !