करोगे याद तो, हर बात याद आयेगी ! ..

   


फ़िल्म बाज़ार 1982 में बनी फ़िल्म इस गीत को भूपेंद्र सिंह ने मखमली आवाज में गाई हुई गीत आज भी कर्णप्रिय है। स्टार नसीरुद्दीन शाह, स्मिता पाटिल की अदायें दिल को छू जाती हैं।

 करोगे याद तो, हर बात याद आयेगी - 2

गुज़रते वक़्त की, हर मौज ठहर जायेगी - 2

करोगे याद तो …


ये चाँद बीते ज़मानों का आईना होगा - 2

भटकते अब्र में, चहरा कोई बना होगा

उदास राह कोई दास्तां सुनाएगी - 2

करोगे याद तो …


बरसता-भीगता मौसम धुआँ-धुआँ होगा - 2

पिघलती शमों पे दिल का मेरे ग़ुमां होगा

हथेलियों की हिना, याद कुछ दिलायेगी - 2

करोगे याद तो …


गली के मोड़ पे, सूना सा कोई दरवाज़ा - 2

तरसती आँखों से रस्ता किसी का देखेगा

निगाह दूर तलक जा के लौट आएगी - 2

करोगे याद तो …


Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !