सेवानिवृत रेलवे कर्मचारी संगठन ने किया मिलन समारोह का आयोजन

 


खगौल। अखिल भारतीय रेलवे मैन सेवानिवृत कर्मचारी (एआईआरआरएफ),दानापुर शाखा की ओर से वर्ष 2023 की विदाई और नए साल 2024 के आगमन का स्वागत के लिए मिलन समारोह का आयोजन विनोद शंकर मिश्र की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मचारियों ने एक दूसरे से मिलकर आने वाला नया साल की बधाई दिए और लिट्टी- चोखा का आनंद भी लिए।

दानापुर संगठन शाखा के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर एचडीएफसी बैंक के कुमार अंकुर,राजेश कुमार,अश्वनी कुमार,गौरव कुमार आदि ने सेवानिवृत कर्मचारियों को बैंक से मिलने वाली सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी दिए। इस अवसर पर संगठन के वरीय सदस्य के रूप में एस. के. पांडेय, अवधेश सिंहा,भी. प्रसाद, मुनमुन प्रसाद,रविंद्र प्रसाद,जमुना प्रसाद, पी श्रीवास्तव,अशोक राय आदि शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !