प्रदेश में काम करने गए प्रकाश पासवान की मौत पर पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे :- - विधायक गोपाल रविदास।





गुजरात के बालासार में मजदूरी करने गए पुनपुन प्रखंड के चामुचक निवासी प्रकाश पासवान (21वर्ष )की मौत भारत सरकार के रेलवे ब्रिज में काम करने के दौरान सरिया गिरने से डबकर हो गया l घटना की सुचना मिलने पर स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ जन अभियान पद यात्रा को बीच में स्थगित कर पीड़ित परिवार से मिलने चामुचक पहुँचे l और घटना पर दुःख प्रकट करते हुए भारत व बिहार सरकार से दस दस लाख रूपये मुआवजा की मांग किया है l विधायक ने घटना की सूचना प्रशासन को मोबाइल से दिया l जिसमे  प्रखंड विकास पदाधिकारी तत्काल ही  विधायक के साथ पीड़ित परिवार से मिले और पीड़ित परिवार का आवश्यक कागजात को लिया l स्थानीय विधायक ने बताया की बिहार सरकार द्वारा दो लाख मुआवजा प्रवासी मजदूरों को मिलने वाली लाभ के तहत  पीड़ित परिवार को दी जाएगी l जिसपर विधायक ने श्रम विभाग के अधिकारियो से मोबाइल से बात किया है l और पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है l

              इस दौरान माननीय विधायक के साथ पूर्व मुखिया जय प्रकाश पासवान, सरपंच विजय प्रसाद, निजी सहायक संजय रविदास, साधु सरण , उमेश सिंह, गुड्डू रविदास,सहित कई लोग उपस्थित थे l

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !