बेरोजगार व किसान जाग गए तो मोदी मैजिक खत्म !
धरातल छोड़ आसमान पर उड़ने वाले, बड़ी बड़ी बातें करने वाली मोदी सरकार को सिर्फ देश के बेरोजगार व किसान जागरूक हो गए तो पानी पिला कर छोड़ देंगें। सरकार की मिशन है कि अबकी बार मोदी सरकार 400 के पार। किसानों का आय लागत से भी कम और बेरोजगार केंद्र में लाखों की खाली पड़े पद के बावजूद सड़कों पर भटकते रहे। मोदी सरकार आईटी की वाहवाही लूट रही है।स्मरण होगा कि 1987 में जब राजीव गांधी देश में पहला एटीएम चालू किया था तो भाजपा पूरे देश में भारत बन्द किया था। भारत में आईटी के क्षेत्र में क्रांति राजीव गांधी की देन है और इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है। आज निजीकरण के कारण जिस तरह सरकारी नौकरी खत्म हो रही है आने वाले समय में यहां के बेरोजगार युवकों की लंबी फ़ौज तैयार हो जाएगी। धनाढ्य लोग अपने बच्चों को निजी क्षेत्र में पैसों के बल पर मेडिकल, इंजीनियरिंग की सर्टिफिकेट खरीदकर लाइफ सेट कर देते हैं लेकिन मध्यम वर्गीय व निम्न वर्गीय लोग गुलामी की ओर बढ़ रहे हैं और इसी का रामराज्य नाम दिया जा रहा है। शिक्षा का वर्गीकरण इतना हो गया है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने के लिए लाखों की जरूरत है। धर्म के नाम पर सभी को अंधे नहीं बनाया जा सकता है। अगर मोदी सरकार की 10 वर्षों की सफेद पेपर को देखेंगे तो स्याह ही नजर आयेगी। जिन राज्यों में अधिक शिक्षा है वहां मोदी मैजिक नहीं है अर्थात वहां लोग धर्म के नाम पर अंधे नहीं हो रहे हैं। मोदी की गारंटी किस बात की? बेरोजगारी हटाने की, किसानों से किये गए वादे निभाने की, पुरानी पेंशन बहाल करने की, महंगाई कम करने की ? रुपये का मूल्य बढ़ाने की , सबको शिक्षा एक समान करने की। किस बात की गारंटी? अगर देशवासी सही तरीके से मोदी सरकार की कार्यों का स्कैन कर लिया तो बाजपेयी जैसे फील गुड के हालात हो जाएंगे। न कोई भारत रत्न काम आयेंगें न मुफ्त के 5 किलो अनाज।

Comments
Post a Comment