बेटी के घर बसाने में पिता , पुत्र व बेटी की हत्या !
ऐसी घटनाएं मन को झकझोर देती है । अच्छे घर में शादी करने के चक्कर में खुद की बर्बादी। अच्छा घर का मतलब धन संपदा से नहीं ,अच्छे लोगों से होना चाहिए। दहेज दानव ने न जाने कितनी जिंदगी बर्बाद कर दी है।बिहार के बेगूसराय में 25 वर्षीय एक महिला, उसके पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को महिला के ससुर ने अंजाम दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. गांव के मुखिया का कहना है कि यह पकड़ौआ विवाह का मामला है. इसी वजह से महिला के ससुराल वाले उसे नहीं रख रहे थे. यह घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहुक गांव की है. मृतकों की पहचान 25 वर्षीय नीलू कुमारी, नीलू के पिता उमेश यादव और भाई राजेश यादव के रूप में की गई है. ये लोग बेगूसराय जिले में श्रीनगर इलाके के रहने वाले थे. यह वारदात शनिवार शाम की है. उमेश यादव अपने बेटे और बेटी नीलू को लेकर नीलू की ससुराल गए थे. ग्रामीणों का कहना है कि जब उमेश बेटी की ससुराल पहुंचे तो ससुराल वाले भड़क गए और हाथापाई होने लगी.अपने सामर्थ्य से ही शादी करना चाहिए, जबरन का अंजाम भयावह होता है। हत्यारोपी को कठोरतम सजा होनी चाहिए ताकि कोई दूसरा ऐसा कदम नहीं उठाए।

Comments
Post a Comment