विधायक रीतलाल राय के पिताश्री मुखिया रामाशीष राय नहीं रहे 😢- प्रसिद्ध यादव।

  


गरीबी ,संघर्ष में  जीवन गुजारने व आत्मसम्मान ,स्वाभिमान के साथ जीने वाले दानापुर के विधायक रीतलाल राय के पिताश्री  रामाशीष राय जी के आज अचानक मृत्यु की ख़बर से हर कोई स्तब्ध रह गए। वे अभी कोथवा पंचायत के मुखिया थे और लगातार कई बार से मुखिया थे । वे बड़ी सरल स्वभाव व मिलनसार थे। विधायक जी से ज्यादा मुझे इनके पिता जी जानते थे।जब रीतलाल विधायक भी नहीं थे उस वक्त से मुखिया जी से लगाव रहता था।कई बार इनके पास जाने का मौका मिला ,उस वक्त रीतलाल जी सामने भी नहीं बैठते थे। विधायक होने के बाद भी मुखिया जी से ही ज्यादा मेरा लगाव रहता था। मुखिया जी के जीवन में भी अनेक झंझावात आये लेकिन मुस्कुरा कर जी लिए। बहुत पहले इनके बड़े पुत्र विजय यादव की हत्या हो गई थी, उस वक्त काफी असहाय महसूस करते थे लेकिन धीरे धीरे समय जीना सीखा दिया था ।लम्बा ,छरहरा सांवला शरीर ,लम्बी सफेद  रौबीला मूंछ ,सफेद बाल ,धोती कुर्ता ,पैर में सफेद जूते बरबस किसी को आकर्षित कर लेता था। विधायक जी आवास पर नहीं होते तो मुखिया जी ही अतिथियों का खयाल रखते थे। अब मुखिया जी के नहीं रहने से मुखिया जी का चौपाल तो सुना हो ही गया ,विधायक जी भी टूट गए।मुखिया जी के छोटा पुत्र पिंकू इनके साये की तरह रहते थे। मुखिया जी को श्री चरणों में स्थान मिले। 

कोटि कोटि नमन!😢 

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !