किसानों से होम करते हाथ जली भाजपा की !

  


तू डाल -डाल ,मैं पात -पात वाली कहावत भाजपा और किसान आंदोलन में हो गया है। बड़ी मौके पर किसान नेता चौधरी चरण सिंह व किसानों के लिए नीतियां बनाने वाले स्वामीनाथन को मोदी सरकार ने भारत रत्न देकर किसानों को सम्मान व खुश करने की कोशिश थी लेकिन हो गया ठीक उल्टा ? किसानों ने मोदी सरकार द्वारा किसानों से किये गए वादे को लागू करने के लिए आंदोलन कर दिए। सरकार की किसानों के हितैषी होने का नाटक  तब दिखाई देने लगा जब इनके रास्ते में कील कांटे ठोकने लगे,ड्रोन से आंसू गैस से हमले होने लगे। मोदी  इन झंझावातों से दूर अबू धाबी में स्वामीनारायण की मंदिर का उद्घाटन किये और विदेशों में हिन्दू धर्म के झंडे लहराए। इसके बाद किसानों ने कहा कि स्वामीनारायण को मानते हैं लेकिन स्वामीनाथन की रिपोर्ट मानने में मोदी को परेशानी क्यों हो रही है? इसे कहते हैं कि होम करते हाथ जलना।

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !