कौन है मौत का सौदागर ?

 

   



अरबों की नशीला पदार्थ हुआ ज़ब्त ! आखिर कौन है पूंजीपति!
बापू की जन्मभूमि पर मौत का सौदा ,गुजरात मॉडल में सिर्फ तबाही की सामान। इससे पूर्व आंध्रप्रदेश के बंदरगाह पर भी अरबों की नशीला पदार्थ ज़ब्त हुआ था। आखिर इस कारोबार में पर्दे के पीछे कौन है जो पकड़ के बाहर है। अब तक न जानें कितना नशीला पदार्थ देश में आ गया होगा,जो पकड़ के बाहर है। यही कारण है कि आज सूखे नशा देश के शहरों से लेकर गांवों तक पहुंच गया है। देश के युवा नशे के गिरफ्त में आ रहे हैं। इस स्थिति को देखकर लगता है कि आने वाले समय युवा नशेड़ी का देश हो जायेगा।
नौसेना के अनुसार  इस ऑपरेशन में 3089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथम्फेटामाइन और 25 किलोग्राम मॉर्फीन ज़ब्त की गयी है. पैसों की भूख में  कुछ लोग मौत के सौदागर बन घूम रहे हैं और उसकी पहचान भी नहीं हो रही है।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !