बेमौसम बारिश से किसानों के फसल चौपट !
किसान तैयार फसलों को देखकर प्रफुल्लित थे, क्योंकि कुछ ही दिनों में रबी फसल खेत से कटकर खलिहान में आने वाले थे ।कुछ खलिहान में आ चुके थे सिर्फ घर में आना बाकी था कि बेमौसम बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। बारिश के साथ ओला वृष्टि फसलों को तहस नहस कर के छोड़ दिया। किसान कितने जतन से रबी फसलों को कीट ,पाला से बचाव के लिए महंगी दवाओं का छिड़काव किया था, नीलगाय से बचाव किया था लेकिन ये बारिश किसनों को कहीं के न छोड़ा । कर्ज लेकर किसान खेती करते हैं ताकि अच्छी फसलें हों तो उसे बेचकर कर्ज चुकता करें और घर का खर्च चले ।ये बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई है. किसानों को अपनी फसलों की चिंता सता रही है. मौसम में अचानक आए बदलाव से तेलहन का भी भारी नुकसान हुआ है।
दरअसल, यह बारिश ऐसे वक्त हो रही है जब रबी की फसल कटाई के कगार पर है. गेहूं भी पकने के कगार पर है. वहीं किसान खेतों में लगी सरसों व मसूर की फसल को खलिहानों में भंडारण करने में जुटे हैं. ऐसे में इस बारिश का असर इन फसलों पर दिखेगा. कई खेतों में गेहूं पक चुका है. कहावत है कि सब धन गोबर वही हाल किसानों के फसलों के साथ हुआ है।सरकार को किसानों को फसल बीमा के तहत क्षतिपूर्ति करनी चाहिए ताकि किसानों को बर्बादी का दंश न झेलना पड़े।
Comments
Post a Comment