भगवान राम के पास आशा थी, आस्था थी, प्रेम था, प्रोपकार था , धीरज था व सत्य था- प्रियंका गांधी वाड्रा

        


इन्होंने  आज भक्ति अंदाज में कहा कि इस रामलीला मैदान में बचपन से आती रही हूं. मैं छोटी थी तो इंदिरा जी के साथ आती थी.आज जो सत्ता में हैं, वो अपने आप को रामभक्त कहते हैं. उनको इस संदर्भ में कुछ कहना चाहती हूं. मुझे लगता है कि वो दिखावे में लिप्त हो चुके हैं. इसलिए मैं उन्हे याद दिलाना चाहती हूं कि भगवान राम जब लड़े तो उनके पास संसाधन नहीं थे. संसाधन रावण के पास थे, सेना रावण के पास थी. भगवान राम के पास आशा थी, आस्था थी, प्रेम था, प्रोपकार था और धीरज था. भगवान राम के पास सत्य था. कई बार से सत्ता में बैठे हुए मोदी जी को याद दिलाना चाहती हूं सत्ता सदैव  नहीं रहती. सत्ता आती है जाती है. अहंकार चूर-चूर होता है. यही संदेश था भगवान राम का. I.N.D.I.A गठबंधन की 5 सूत्री मांगे हैं-

चुनाव आयोग को समान अवसर देना चाहिए.

ED,सीबीआई और आईटी की कार्रवाई को रोकना चाहिए.

सोरेन, केजरीवाल की तत्काल रिहाई की जाए.

चुनावी बांड के जरिए बीजेपी द्वारा जबरन वसूली की जांच के लिए SIT गठन होना चाहिए.

 INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि ‘…भारत की राजनीति में एक नई ऊर्जा आज पैदा हुई है जो यहां मौजूद है. ये ऊर्जा भारत के संविधान और लोकतंत्र को जीत दिलाएगी और तानाशाही की ताकतों को हरवाएगा…

राहुल गांधी ने चुनाव को मैच फिक्सिंग जैसे हालात बताया।तेजस्वी यादव ने तानाशाहियों से डरने की नहीं मुकाबले करने की बात कही। हेमतन सोरेन व केजरीवाल की पत्नी भी सभा में मौजूद थी।


Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !