कितने पारदर्शी रहे होंगें बीयूरोक्रेट गंगोपाध्याय व गोयल ?
अब पूर्व जज व पूर्व चुनाव आयुक्त लड़ेंगे भाजपा से चुनाव !
कलकत्ता हाईकोर्ट के जज अभिजीत गंगोपाध्याय की तरह बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अरुण गोयल ने चुनाव आयुक्त का पद छोड़ा है. कॉंग्रेस नेताओं का मानना है कि सम्भवतः ये दोनों भाजपा से लोकसभा के चुनाव लड़ें । सवाल है कि सेवा अवधि रहते पद त्याग कर सत्ता पक्ष की दरवारी करना लोकतंत्र के लिए कितना उचित है। लोगों के जेहन में यह सवाल उठने लगी है कि ये लोग पद पर रहते भाजपा को जरूर मदद किया होगा,जिसका ईनाम के रूप में लोकसभा का टिकट है। पूर्व में भी जज को सेवा अवकाश के बाद राज्यपाल से नवाजा गया था। कहने के लिए लोकतंत्र जनता की शासन होता है लेकिन अब सरकार की यह रवैया देखकर लगता है कि जनता केवल वोट देने तक सीमित रह गई है, नुमाइंदे अब शक्तिशाली ही बनेंगें।
Comments
Post a Comment