"सूत्रधार" खगौल ने नुक्कड़ नाटक से चलाया मतदाता जागरूकता अभियान !

 





खगौल ! "सूत्रधार" आज खगौल मोती चौक व दानापुर टिकट घर दक्षिणी छोड़ पर नुक्कड़ नाटक से वोटर्स के बीच जागरूकता अभियान चलाया। सूत्रधार के महासचिव नवाब आलम ने आम जन को संबोधित करते हुए कहा कि वोट मूल्यवान है और सब काम छोडकर पहले मतदान करें। खगौल  नगरपरिषद के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने लोगों से  आवश्यक रूप से मतदान करने की सलाह दी। साहित्यकार प्रसिद्ध यादव ने वोट की महत्ता को समझाते हुए कहा कि एक वोट से सरकार बनती भी है और गिरती भी है।पत्रकार अशोक कुणाल ने पहले मतदान फिर जलपान की बात कही।समाजसेवी चंदू प्रिंस ने लोगों को बढ़ चढ़ कर मतदान में भाग लेने की अपील की। मौके पर प्रसून कुमार वार्ड पार्षद,पिंटू कुमार वार्ड पार्षद,शिक्षक तपेश्वर सिंह,मोनू बॉस, सरपंच पति रूपेश कुमार आदि मौजूद सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

नुक्कड़ नाटक के आरंभ में चर्चित लोक गायक गुलशन पांडेय ने हारमोनियम की धुन पर" चल चल वोट देवे ..गीत गाकर लोगों के मन मोह लिया। नाल पर नंदलाल मिश्र  संगत कर रहे थे।

नाटक में बिना लोभ लालच के ,जाति धर्म के भेद भाव के बिना सही उम्मीदवार को वोट देने की अपील की गई। नाटक में राजेश,मोती राम, सुदिश कुमार,विकास कुमार, जागृति आनंद, अंजोलि कुमारी ने शानदार अभिनय किया।

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !