राजद नेता इंजी बनवारी यादव नहीं रहे !😢मेरे लिए असहनीय दर्द- प्रसिद्ध यादव।

  


बख्तियारपुर प्रखंड के पूर्व राजद अध्यक्ष इंजी बनवारी बाबू का हार्ट अटैक से निधन हो गया। इन्हें बहुत दिनों से जानता था लेकिन इनसे आत्मीय मुलाकात फुलवारी में राजद के संगठन के चुनाव में हुआ था।वे पर्यवेक्षक बनकर चुनाव करवाने आये थे। सादगी भरी जिंदगी ,कुशाग्र बुद्धि के ,मिलनसार ,विराट व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति मेरे आंखों में आंसू दे गए। इनसे मेरी ऐसी मित्रता हो गई थी कि पटना में जब भी मुलाकात होती थी खुलकर बात होती थी।वे अपने मित्रों से मेरा परिचय एक पत्रकार व बुद्धिजीवी के रूप में करवाते थे।इन्हें समाज में अभी भी निरक्षर लोगों को देखकर चिंता होती थी। धोती कुर्ता कंधे पर गमछा रखते थे।वे बिल्कुल किसान की तरह लगते थे।कोई देखकर इंजीनियर नही कह सकता था लेकिन जब कोई बातचीत करता तब इनकी विद्वत्ता, बुद्धिमत्ता के कायल हो जाता।कुछ समय मोबाईल से वे मुझसे बात कर हालचाल लिये थे लेकिन दुर्भाग्यवश इनका हाल भी श्यामनन्द यादव जी के फब के वाल पेपर से ऐसा मिला कि सर चकरा गया।रात को 11 बज चुके थे, नींद गायब हो गई।मेरे आंखों के सामने लगा कि वे मुझसे अपने बारे में लिखने के लिए कह रहे हैं और शायद इसी दिन के लिए मुझसे मित्रता की थी।बनवारी बाबू!आपका जाना मेरे लिए असहनीय पीड़ा है।

आपको कोटि कोटि नमन!

श्रेष्ठ मानव को श्री चरणों में स्थान मिले।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !