बिहार में 2 साल में 7 पुल गिरे ! सुशास का अद्भुत नजारा!-प्रसिद्ध यादव।

 

  



यह किसकी लापरवाही से पुल गिर रहे हैं।  कंस्ट्रक्शन कंपनी की, अभियंता की ,सफेदपोश की या तीनों के मिलीभगत से?  बिहार में बीते दो सालों में 7 पुल गिर चुके हैं जिससे जनता के टैक्स का करोड़ों रुपये पानी में बह गया. राज्य में कई पुल तो ऐसे हैं जो निर्माण के दौरान ही दो बार धराशायी हो चुके हैं.
  बिहार से एक बार फिर एक नवनिर्मित पुल गिर गया । राज्य के अररिया जिले के सिकटी में बकरा नदीं पर 12 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया ये पुल आज उद्घाटन से पहले ही भर-भराकर नदीं में गिर गया। इस पुल का निर्माण पड़रिया घाट पर किया गया था। सिकटी प्रखंड बकरा नदीं पर यह पुल 12 करोड़ रुपये की लागत से बना गया है। इसका नाम पुड़लिया पुल था। मंगलवार को पुल के 3 पिलर नदीं में धंस गए और पुल गिर गया।  बिहार सरकार को ऐसी घटनाओं पर गम्भीरता से विचार करना चाहिए और दोषियों को ब्लैक लिस्टेड कर दंडित किया जाना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !