सूत्रधार की एनसी घोष दानापुर में 30 जून को ' भूख 'नाटक की होगी प्रस्तुति !

  


दानापुर डीआरएम करेंगे उद्घाटन ! Sr D PO  होंगें मुख्य अतिथि!

30 जून 2024 को एनसी घोष में  ,दानापुर रेलवे स्टेशन से सटे उत्तर आर्यभट्ट की प्रतिमा से पश्चिम चर्चित नाट्य संस्था सूत्रधार द्वारा समसामयिक ,ज्वलंत मुद्दों पर किशोर कुमार सिन्हा लिखित  ' भूख  '  नाटक का मंचन संध्या 6.30 बजे नियत समय पर होना सुनिश्चित है। सूत्रधार के महासचिव नवाब आलम ने बताया कि इस नाटक में नये पुराने कलाकारों को एक साथ देखने को मिलेगा। सूत्रधार संस्था 40 दिनों तक खगौल में नाट्य विद्या पर वर्क शॉप किया ।इस प्रक्षिण में बिहार के नामी गिरामी कलाकार प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण की नियमित जिमेवारी  रामनारायण पाठक व प्रेम राज के कंधों पर था जो इस नाटक के क्रमशः निदेशक व सह निदेशक हैं। इसमें संगीत गुलशन पाण्डे व रंग  संयोजन   जीशान आलम का है। इसके वर्क शॉप में चर्चित नाट्य लेखक, अभिनेता उदय कुमार,  विनोद शंकर मिश्रा ,पत्रकार अशोक कुणाल , मो तंवरूल हक  ,प्रसिद्ध यादव ,अस्तानन्द ,कलाकार मो सदीक , उप सरपंच पप्पू सहित अन्य लोगों ने अपने अपने अनुभव साझा किये थे। नाट्य आयोजन में  रेलवे के दानापुर मंडल के सांस्कृतिक  संघ  का भी सहयोग है।

    आशा है इस सुखद पल के अवसर पर आपलोग नियत समय पर जरूर आकर नाटक देखेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !