ग्रामीण रास्ते को लेकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ विरोध धरने पर बैठा विधायक :- - गोपाल रविदास




रेलवे क्रासिंग को लेकर पोठही स्टेशन के पास ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कियां जिसमे स्थानीय विधायक गोपाल रविदास भी प्रदर्शन मे शामिल होकर धरने पर बैठ गए l विधायक रविदास ने कहा कि इस रास्ते से लाखो लोगो का आवा-गमन है lजिसे रेलवे प्रशासन के द्वारा इस रस्ते को गढ़ा किया जा रहा है l जिससे ये रास्ते बंद  हो गया है l रास्ते बंद होने से स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश है उनका कहना है कि रास्ते बंद होने से लगभग 10 किलो मिटर का दुरी बढ़ गया है l स्थानीय लोगो को कहना है कि यदि कोई गर्भवती महिला को हॉस्पिटल तक ले जाना होगा l  तो अब उनके साथ रास्ते मे ही कोई अनहोनी घटना घट सकती है l विधायक ने रेलवे प्रशासन के अधिकारियो से मोबाइल के माध्यम से बात कर ग्रामीणों कि मांग से अवगत कराया है l विधायक  ने रेलवे अधिकारियो से मांग किया है कि तत्काल ही रास्ते को  खोदना बंद कराया जाए l जबतक यहाँ रेलवे फाटक या अंदर पास कि व्यवस्था ना हो तबतक वैकल्पिक व्यवस्था दिया जाए l 

     इस प्रर्दशन मे विधायक के साथ हरेंद्र दास, गणेशी यादव, बाढ़ू यादव, सूरज कुमार, मिथलेश, पंकज, गुड्डू, अजित, सहेन्द्र सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे l


Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !