देशभर में जातिगत जनगणना तथा बिहार में 65% आरक्षण व्यवस्था को केंद्र की नवमीं अनुसूची में शामिल करवाने की मांगों को लेकर 01 सितंबर को श्री तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति में पटना में धरना !

 देशभर में जातिगत जनगणना तथा बिहार में 65% आरक्षण व्यवस्था को केंद्र की नवमीं अनुसूची में शामिल करवाने की मांगों को लेकर 01 सितंबर को श्री तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति में  पटना


सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा: शक्ति सिंह यादव


बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव ने बताया कि देशभर में जातिगत जनगणना कराये जाने तथा बिहार में 65%आरक्षण व्यवस्था को केंद्र की नवमीं अनुसूची में शामिल करवाने की मांगों को लेकर पटना सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर  दिनांक 01 सितंबर 2024 को धरना दिया जाएगा।        

           इन्होंने यह भी बताया कि पटना के धरना कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता और आमजन भी शामिल होंगे।

 इन्होंने ने आगे बताया कि केंद्र सरकार शोषितों ,वंचितों तथा पिछड़ों, अति पिछड़े दलितों,आदिवासियों को हक और अधिकार देना नहीं चाहती है।  जबकि राष्ट्रीय जनता  किसी भी स्थिति और परिस्थिति में देश भर में जातिगत जनगणना कराने तथा बिहार में 65% आरक्षण व्यवस्था को नवमीं अनुसूची में शामिल करवाने के प्रति संकल्पित है और इसके लिए हर स्तर पर संघर्ष और आंदोलन सड़क से सदन तक किया जाएगा। 


प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों पर होने वाले धरना कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !