हक दो,वादा निभाओ अभियान के तहत पुनपुन अंचल /प्रखंड कार्यालय का किया घेराव :- कॉम गोपाल रविदास।

 




विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में भाकपा-माले ने 'हक दो- वादा निभाओ' अभियान के तहत पुनपुन मनोरह गुमटी से पुनपुन बाजार होते हुए हजारों खेत मजदूरों के साथ एक मार्च पुनपुन अंचल/प्रखंड कार्यालय का घेराव करते विरोध प्रदर्शन किया l

विधायक ने हजारों प्रदर्शनकारियो के साथ पुनपुन प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकरी के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग किया है कि सरकार ने जाति आधारित सर्वे की रिपोर्ट जारी की गई थी | रिपोर्ट के अनुसार 95 लाख परिवार ऐसे है जो जिनकी मासिक आमदनी 6000 से भी कम है। ऐसे में गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रहे इन 95 लाख परिवारो को सरकार ने 2 लाख देने का वादा किया था। गौरतलब बात यह है कि सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए आंचल कार्यालय द्वार जारी आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी मगर पुनपुन अंचल पदाधिकारी साठ हजार से कम का आय प्रमाण पत्र जारी ही नहीं कर रहे है जिसके कारण ये लोग सरकार की योजना से वंचित रह जायेंगे। ऐसी स्थिति में विधायक गोपाल रविदास ने गरीबो को न्याय दिलाने हेतु भाकपा-माले नेताओ के साथ मिलकर साठ हजार से कम का आय प्रमाण पत्र बनाने की मांग करते हुए अंचल कार्यालय का घेराव किया और अंचल पदाधिकारी पुनपुन के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया। विधायक रविदास ने कहा है कि 95 लाख महागरीब परिवार को एकमुस्त दो लाख रूपये देना होगा और इसके साथ ही सभी भूमिहीन परिवारो के लिए पांच डिसीमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान की गरांटी करना होगा l विधायक ने आंचल व प्रखंड पदाधिकारियों के रवैये की आलोचना करते हुए साफ शब्दों में कहा हैं कि जब तक गरीबों को उनका अधिकार नहीं मिलता हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा l 

विधायक रविदास ने अपने मांगो को लेकर पुनपुन अंचलाधिकरी को एक ज्ञापन सौपा ll

     इस प्रदर्शन मे माननीय विधायक के साथ भाकपा माले नेता जय प्रकाश पासवान, सत्यनारयन प्रसाद,मदन पासवान, हरेंद्र दास,मितलेश राम, सरपंच विजय प्रसाद, मुन्ना चौहान, रेखा देवी,विद्या पासवान सहित हजारों लोग उपस्थित थे l


Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

यूपीएससी में डायरेक्ट लेटरल एंट्री से बहाली !आरक्षण खत्म ! अब कौन धर्म खतरे में है !