शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का 117 वी जयंती समारोह डाक बंगला गाड़ीखाना मैदान में मनाई गई।
गज़ब की जज्बा देखा ! आंधी तूफान, वर्षा बिजली गुल के बीच दर्शक भगत सिंह के विचारों को सुनते रहे।स्रोताओं को पानी से भींगने की चिंता नहीं थी । सैंकड़ों लोग भींगते हुए इस सभा में आ रहे थे और भींगकर कुर्सियां छोड़कर खड़े होकर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के बारे में सुन रहे थे। मौका था आज 28 सितंबर, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे प्रेरणादायक और साहसी क्रांतिकारी, शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का 117 वी जयंती समारोह डाक बंगला गाड़ीखाना मैदान में मनाई गई।NSYF बैनर तले कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेता सौरव पासवान ने किया । मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मा० अली अनवर ने भगत सिंह की अल्प जीवन पर गहराई से प्रकाश डाला। अपनी पुस्तक में भगत सिंह के उध्दरण को पढ़कर सुनाया जो मानव के अछूत पर कड़ा प्रहार किया था। अतिथि मा० MLC उर्मिला ठाकुर ने बेटा बेटी की भेदभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए भगत सिंह के विचारों का आज और प्रासंगिक बतायीं।, NSYF राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय पासवान ने सरकार बदलने से ज्यादा व्यवस्था बदलने पर जोर दिया । लैटरल इंट्री की रोक को बहुजनों की एकता बताया लेकिन देश में जजों की बहाली में क्लोजियम सिस्टम को बन्द करने के लिए आंदोलन करने की बात की। पार्षद सुजाता देवी, सोशल जस्टिस आर्मी अध्यक्ष गौतम आनंद , पत्रकार प्रो प्रसिद्ध यादव , लक्ष्मी पासवान, गोविंद चंद्रवंशी,राजन ठाकुर, सईद इमाम,छात्र नेता देवशंकर , नवेलज यादव, महिला नेत्री प्रियंका , सुभाष रजक , राजेश पाल ,इंदुभूषण यादव सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment