28 सितम्बर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह 117 वी जयन्ती समारोह -2024 सफल बनाने हेतु हुई बैठक
शहीदों के मजारों पर लगेंगे हर वर्ष मेले , " इन्कलाब जिंदाबाद " इन्ही जज्वतों व जयघोष से 28 सितंबर को गुंजयमान होगी खगौल। मौका 28 सितम्बर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह 117 वी जयन्ती समारोह -2024 । इसे सफल बनाने हेतु तैयारी बैठक हुई ,जिसकी अध्यक्षता सौरव पासवान ने किया ।साथ ही
प्रिंसिपल मोहन पासवान, ई० रमेश पासवान , जगदीश सिंह, लक्ष्मी पासवान, ललन अम्बेडकर जी,अनंत पासवान, सईद इमाम, समीर शंकर, अनु यादव, ई रॉकीदीप बाबू कश्यप आदि शामिल हुए।
Comments
Post a Comment