Birendra Yadav Foundation द्वारा श्रीकृष्ण उद्यमी सम्मान समारोह का हुआ अयोजन !

     




श्रीकृष्ण के चरित्र में जियें !- राजेन्द्र राय ,पूर्व न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय।

आज बिहार विधान परिषद एनेक्सी सभागार, 

विधान सभा परिसर, पटना में   Birendra Yadav Foundation  और वीरेंद्र यादव न्यूज़ के तत्वावधान में 

बिहार के उद्यमियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया . इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपने समाज के उद्यमियों की मेहनत और कार्य के प्रति उनके समर्पण को सम्मान देना  तथा उनकी पहचान के साथ समाज को जोड़ना है.बीरेंद्र यादव ने कहा कि  यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे समाज के लोग बड़ी संख्या में रोजगार प्रदाता बन रहे हैं. अधिकतर लोग अपनी मेहनत, संसाधन और नेटवर्क से अपने उद्यम को विस्तार दे रहे हैं. अपने कारोबार को फैला रहे हैं. इसमें करीब 30 उद्यमियों को अंगवस्त्र ,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उद्यमियों को उनके विचार रखने का मौका दिया गया। इसमें यादव समाज से जुड़े होटल ,स्कूल ,कोचिंग संचालक ,फूड प्रोसेसिंग उद्यमी ,सीए ,सॉफ्टवेयर इंजीनियर ,शिक्षाविद से लेकर एग्रीकल्चर, हॉस्पिटल संचालक मौजूद थे।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश राजेन्द्र राय ने बड़ी सारगर्भित बातें की जो दिल को छू गया।उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण के वंशज होने पर हम गर्व महसूस करते हैं लेकिन हम इनके चरित्र में नहीं जीते हैं।अगर कोई उच्च अधिकारी, मंत्री ,राजनेता है और चोरी ,रिश्वतखोरी करता है तो उसे फिर चोर , रिश्वतखोर  कहना चाहिए या अधिकारी मंत्री ? श्री कृष्ण भी व्यवसाय करते थे गाय पालते थे ,प्रेम की वंशी बजाते थे और हाथ में सुदर्शन चक्र भी रखते थे। आज उद्यमी सिर्फ मुनाफाखोरी में लगे हैं। श्रम करने में लोगों को शर्म आती है। जो पसीना बहाते हैं, उसे उचित मजदूरी नहीं मिलती है। हमें गांवों में रहने वाले को शिक्षित करना होगा तभी हम आगे बढ़ेंगे। हम धर्म की बड़ी बड़ी बातें करते हैं लेकिन झूठ,चिटिंग हमारी खून में है।ऐसी डिंग हांकने से क्या फायदा ? 

विशिष्ट अतिथि विधायक भाई वीरेन्द्र ने उद्यमियों को  दूसरों को भी आगे बढने व मदद करने को कहा। प्रेरणा कोचिंग के संचालक लालटून यादव , शिक्षक विजय यादव ने भी अपने विचारों को रखे। 

 इस अवसर पर शरद यादव के संसद में दिए गए भाषणों के संग्रहित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

 इस आयोजन में सूत्रधार नाट्य संस्था के महासचिव नवाब आलम ,राजद नेता अशोक यादव, संदीप कुमार सहित मीडिया के साथी भी मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !