प्रदीप के नेतृत्व में एआईओबीसीआरईए हाजीपुर के नव मनोनीत प्रतिनिधि मण्डल दानापुर डीआरएम जयंत चौधरी से औपचारिक मुलाकात की।







आज  एआईओबीसीआरईए/हाजीपुर के नव मनोनीत     प्रतिनिधिमंडल ,श्री प्रदीप कुमार, संयुक्त महासचिव, के नेतृत्व में दानापुर के डीआरएम श्री जयंत चौधरी से औपचारिक मुलाकात की।

जिसके लिए डीआरएम साहेब ने आभार जताया और कहा की आपसी औद्योगिक संबंध को मजबूत बनाए रखना है एवं मंडल के प्रगति में अपना हरसंभव सहयोग देते रहना है।

इस अवसर पर श्री अशोक कुमार, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी, श्री तनबीरुल हक, मुख्य प्रचार निरीक्षक तथा श्री रवीन्द्र कुमार,अतिरिक्त महासचिव मौजुद रहे।

****

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !