नाटक 'गज, फुट, इंच ' ! समीक्षक -प्रो प्रसिद्ध कुमार।
परिवार गज - फुट से इंच तक सिमट कर रह गया।
रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी नाट्य संस्था ' सूत्रधार ' द्वारा नाटक प्रसिद्ध व्यंग्यकार के पी सक्सेना व नवाब आलम निर्देशित नाटक का मंचन किया गया। 'गज, फुट, इंच' शीर्षक से मंचित इस नाटक में भारतीय समाज में धन कमाने की लोभी प्रवृत्ति के कारण व्यक्तित्व के दमन पर व्यंग्य किया गया है। करीब डेढ़ घंटे की नाटक की हर संवाद में व्यंग्य का पंच लाईन था लेकिन थोड़ा साउंड सिस्टम अधिक मजबूत होती तो दर्शक इसे और लुफ़्त उठाते। नाटक में नवीन कुमार अमूल द्वारा पोखरमल, सोनम द्वारा गुल्लो, लाडली राय द्वारा जुगनी, सुजीत कुमार उमा द्वारा टिल्लू, संजय यादव युवक, भारती नारायण द्वारा माँ, आजाद शक्ति द्वारा साईदास का अभिनय दर्शकों ने बेहद पसंद किया। अमूल द्वारा पोखरमल की भूमिका में स्थानीय मुहावरों में संवाद अदायगी तथा टिल्लू की भूमिका में उमा के आंगिक अभिनय को दर्शकों ने लगातार तालियाँ बजाकर सराहना की।
नेपथ्य में मंच व्यवस्था प्रेम राज गुप्ता ,मो राशिद ,जीशान आलम ,आसिफ़ हसन ,आदर्श कुमार, अभिषेक कुमार , प्रकाश - रितेश परमार , अरुण कुमार
रूप सज्जा - सुमन कुमार का था जो विभिन्न कार्यों द्वारा मंचन में सहयोग दिया। विद्यालय के प्राचार्य ज्ञानेश्वर ,पत्रकार सुधीर मधुकर ,यमुना राय, विनोद शंकर मिश्र ,राजमणि मिश्र ,मोहन पासवान,लक्ष्मी पासवान ,उदय कुमार, अविनाश सिंह पिंटू ,उदय गांधी ,सुहैल फारूकी ,राहुल राही, अजय कुमार ने अंत में अभिनेताओं का परिचय देते हुए कहा कि रंगमंच की गतिविधि युवाओं के व्यक्तित्व को बहुआयामी बनाती है और इससे उन्हें न केवल भावी जीवन में मदद मिलती है अपितु वे स्वयं भी बेहतर मनुष्य बन पाते हैं। उन्होंने सूत्रधार के उद्देश्यों और संकल्पों के बारे में कहा कि नयी पीढ़ी में सामूहिकता और सामुदायिकता के लिए इस तरह की गतिविधियां सदैव उपयोगी रहेंगी। नाटक के प्रारम्भ में प्रो प्रसिद्ध कुमार ने नाटक की विषय वस्तु तथा नाटककार का परिचय दिया। सूत्रधार के महासचिव नवाब आलम ने आभार ज्ञापन किया। रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में इस अवसर पर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।
Very fine announcer n analyzer
ReplyDelete