20 साल बाद 1 करोड़ रुपये की वैल्यू सिर्फ 31.18 लाख व 50 साल बाद 5.43 लाख रुपये होंगें।

   


20 साल बाद आज के 1 करोड़ रुपये की वैल्यू, 1 करोड़ नहीं होगी।  क्रयशक्ति के चलते 1 करोड़ रुपये की वैल्यू, मुद्रास्फीति के चलते कम हो जाएगी। आज की मुद्रास्फीति के हिसाब से चलें तो 20 साल बाद 1 करोड़ रुपये की वैल्यू सिर्फ 31.18 लाख रुपये होगी।

जैसे-जैसे समय बढ़ेगा, मुद्रास्फीति के चलते पैसे की वैल्यू कम होती जाएगी। 30 साल बाद आज के 1 करोड़ रुपये की वैल्यू और कम हो जाएगी। 30 साल बाद 1 करोड़ रुपये की वैल्यू उस समय सिर्फ 17.41 लाख रुपये होगी।

जितना लंबा समय गुजरेगा, मुद्रास्फीति का असर उतना ज्यादा होगा। 50 साल बाद आज के 1 करोड़ रुपये की वैल्यू उस वक्त सिर्फ 5.43 लाख रुपये होगी और इसकी वजह इन्फ्लेशन का कंपाउंडिग इफेक्ट होगा।

 ऐसे में बैंक फिक्स डिपॉजिट या कहीं अन्य जगह रखे रुपये बढ़ कर जरूर मिलेंगे ,लेकिन मुद्रास्फीति के कारण उपभोक्ताओं को नुकसान ही होता है। बढ़ती उम्र में स्वस्थ्य पर बेतहाशा खर्च , बच्चों के शिक्षा शुल्क में बृद्धि , मकान बनाने ,शादी व्याह आदि खर्च पर आदमी जीवन भर कमाने के बाद भी खाली हाथ रह जाता है। ऐसे में सोना या जमीन में रुपये इन्वेस्ट करना ज्यादा बुद्धिमानी है। 


Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !