मैनपुर अन्दा पंचायत पैक्स चुनाव का एक्जिट पोल ! बदलाव हुआ या यथावत है अध्यक्ष ?-प्रो प्रसिद्ध कुमार।
मैं करीब 3 बजे अपना वोट डालने पंचायत भवन अन्दा पकौली में गया। अपना वोट डाला। तीन बूथ था । करीबी 1600 मतदाताओं में से 846 मतदाता अपने वोट दिए और प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी में बन्द कर दी। तीन नम्बर बूथ पर सबसे अधिक 300 से ज्यादा पोल हुआ । बसन्तचक बोधगवाँ में सबसे अधिक वोटर हैं।यहां से दो यादव उम्मीदवार हैं एक निवर्तमान अंबिका यादव ,दूसरी मुन्ना यादव की पत्नी । तीसरे उम्मीदवार दीपू महतो अन्दा से हैं। बाकी गांव बिना उम्मीदवार के हैं।मेरे गांव में 100 से अधिक वोटर हैं। सबसे अधिक वोटर यादव हैं। कोइरी वोट करीब 80 हैं। बाकी अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति के हैं। मुन्ना यादव की पत्नी के साथ पंचायत के सरपंच मुखिया दोनों यादव जी का भरपूर आशीर्वाद है लेकिन अफसोस कि ये लोग खुद पैक्स के वोटर नहीं हैं और ना ही इनके परिवार के सदस्य । पैक्स वोटर अधिकांशतः निवर्तमान अध्यक्ष अंबिका यादव के समर्थक थे। भूमिहार, कुर्मी ,अनुसूचित जाति , मुस्लिम व यादव वोटर को अम्बिका यादव के साथ दिखा।
कई लोगों से खासकर वोटर्स से जब मैं बात किया और पूर्व के परिणाम को देखा तो मुझे लगता है कि निवर्तमान अध्यक्ष अपनी सीट बचाने में कामयाब दिख रहे हैं। दूसरे नम्बर की लड़ाई दीपू महतो लड़ रहे हैं।अगर यह लड़ाई त्रिकोणीय हो जाता तो दीपू महतो चमत्कार कर सकते थे लेकिन यह लड़ाई बाकी प्रत्याशी 2 और 3 के लड़ते नज़र आ रहे हैं।
मैं कोई पूर्णरूपेण दावा नहीं कर रहा हूँ बल्कि मेरा पूर्वानुमान है। अंतिम समय में परिणाम किसी के पक्ष में जा सकता है तो आश्चर्य नहीं होगा।
निश्चित परिणाम के लिए कल दोपहर तक प्रतीक्षा करें।
Comments
Post a Comment