भाकपा माले की जांच टीम बांका जिला में कर्ज के बोझ तले दबे पीड़ित महिलाओ से मिलने पहुँचे : - -विधायक गोपाल रविदास |

  


पेट्रोल   दिल  इंसानों   पर    आग  की  निगरानी है

अंधी   सत्ता   के  हाथों  मासूमों  की  जान गंवानी है

सवाल  ज़हर  का  नही  था  , वो तो  मैं पी  गया 

तकलीफ़  लोगों  को  तब हुई ,जब  मैं  फिर  जी  गया ।

विदित हो कि बांका जिला प्रखंड अमरपुरा के ग्राम बलुआ मे माइक्रो फाईनान्स कम्पनियो के प्रतापना से पीड़ित एक ही परिवार के पांच लोगो ने माइक्रो फाईनान्स कम्पनियो का पैसा नहीं चुकाने की हालत में सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर लिया l पीड़ित परिवार से आज भाकपा माले की पांच सदस्यीय टीम के साथ फुलवारी विधायक गोपाल रविदास व ऐपवा के राष्ट्रीय महासचिव मीणा तिवारी भी पीड़ित से मिले है lजिसमे पीड़ित परिवार और वहाँ के ग्रामीणों ने भाकपा माले कि जांच टीम को बताया कि एक ही परिवार के पांच लोग पति, पत्नी और बच्चे सल्फास खाकर अपना जान देने की कोशिश किया l जिसमे पति कन्हाई महतो उम्र 40 वर्ष,पत्नी गीता देवी उम्र 35 वर्ष और उनके बच्चे धीरज कुमार उम्र 12 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और उनके दो बच्चे राकेश कुमार व सविता कुमारी अभी भी अपनी जिंदगी व मौत से हॉस्पिटल मे जूझ रहा है l विधायक रविदास ने कहा कि माइक्रो फाईनान्स कम्पनिया जो गरीब महिलाओं को रोजगार के नाम पर रकम देकर भारी भरकम सूद लेता हैं lजिसमे नहीं चुकाने पर कर्जदार को बेइज्जत किया जाता हैं और घर का सामान ले जाने की धमकी भी देते हैं l पीड़ित परिवार ऐसे ही एक माइक्रो फाईनान्स कंपनी का शिकार हो गई हैं जिसे रकम ना चुकाने पर अपनी जान भी दे दिया  lये सभी कम्पनी  सरकार संरक्षित हैं l इसका जबाब नीतीश सरकार को देना चाहिए l वही ऐपवा महासचिव के राष्ट्रीय मीणा तिवारी ने कहा है कि ये कैसी महिला शशक्तिकरण है l जहाँ पैसा वसूल के नाम पर महिलाओ प्रताड़ित और बेइज्जती किया जा रहा है lये वैसे लोग हैं जो भाजपा के पूंजीपति के इशारे पर अपनी माइक्रो फाईनान्स कंपनी चलाते हैं तथा गरीब व ग्रामीण महिलाओ को अपना शिकार बनाकर पहले तो पैसा देते है और बाद मे यही माइक्रो फाईनान्स कम्पनियो धीरे-धीरे खून चूसने का काम करती हैं, जब ये पैसा नहीं चुकाने की हालत में होते हैंl तो इनका घर का सारा सामान उठाकर ले जाते है और समाज के सामने बेइज्जत होना पड़ता है l अंत में गरीब और ग्रामीण महिलाओ पर जान देने के अलावा कोई चारा नहीं होता हैं l

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

यूपीएससी में डायरेक्ट लेटरल एंट्री से बहाली !आरक्षण खत्म ! अब कौन धर्म खतरे में है !