ट्रेन की टॉयलेट के दरवाजे पर यात्रा करने के लिए महिलाएं मजबूर!

 


हवाई चप्पल वाले भी हवाई जहाज में सफ़र करेंगे के सब्जबाग दिखाने वाले ट्रेन में भी इज्ज़त के साथ सफ़र करने के लाले पड़ गए हैं।  कैसे एक पति अपनीपत्नी की  नारकीय ट्रेन यात्रा पर रेलमंत्री को ट्वीट किया है।   

धन्यवाद! रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी मैं आपका जिंदगी भर कर्जदार रहूंगा। आपकी वजह से मेरी पत्नी को ट्रेन में यह विश्व स्तरीय सुविधा मिल रही है। मैं सदैव आपका कर्जदार रहूंगा। शख्स ने सोशल मीडिया एक्स पर रेल मंत्री श्विनी वैष्णव को टैग कर अपनी पत्नी की ऐसी तस्वीर शेयर की है कि हंगामा मच गया। लोग भर-भर के इस पोस्ट पर कमेंट रहे हैं। देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गया है, चलिए बताते हैं कि पत्नी की फोटो शेयर करने के पीछे की वजह क्या है।


यूजर @Chaotic_mind99 ने अपने एक्स अकाउंट पर पत्नी की फोटो शेयर की है, फोटो में देखा जा सकता है कि महिला टॉयलेट और दरवाजे के पास नीचे ट्रेन के फर्श पर बैठी है। वहां आस-पास में लोग खड़े हैं। शख्स ने पत्नी की तस्वीर शेयर की है जिसमें वह टॉयेलट के पास ही बैठकर सो रही है। शख्स ने लिखा है धन्यवाद रेल मंत्री जी, आपके कारण मेरी पत्नी को आज यह दिन देखना पड़ रहा है।

ये वाक्या बहुत कुछ बयान करता है।आम आदमी किसी भी हालत में रहे सरकार को चिंता नहीं है, चिंता है तो सिर्फ पूंजीपतियों की। लग्ज़री व द्रुतगामी ट्रेन चलाकर भले ही सरकार अपनी पीठ थपथपा ले लेकिन सच्चाई है कि उन ट्रेन्स में आम आदमी को सफर करने की बात तो दूर उसके अंदर झांकने की भी हिम्मत नहीं है। ऐसे लग्जरी व फ़ास्ट ट्रेन खाली चल रही है और साधारण ट्रेन में यात्री जानवरों की तरह ठूंस ठूंस कर यात्रा कर रहे हैं।


Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !