खगौल में मनाया गया मनुस्मृति दहन दिवस!

 



 युवा नेता सौरभ कुमार पासवान द्वारा मनुस्मृति दहन दिवस के अवसर पर  खगौल दानापुर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। आज ही के दिन 1927 को अम्बेडकर ने अमानवीय व्यवहार को बल देने वाले मनुस्मृति को दहन कर दुनिया को बताया था कि यहाँ मनुवादियों द्वारा वर्णव्यवस्था लागू कर ऊंच नीच का भेदभाव किया गया।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि Nagendra Paswan Vikal , er जय प्रकाश पासवान जी, प्रो Shashi Kant Prasad  जी,चौहरमल मोर्चा अध्यक्ष शिव कुमार मांझी जी  मालीकार सभा अध्यक्ष मुन्ना मालाकार जी,महिला नेत्री Anita Paswan , JNU विश्वविद्यालय शोधकर्ता ज्ञान प्रकाश जी, सुखदेव रजक

  कार्यक्रम संयोजक मोहन पासवान, लक्ष्मी पासवान, पूर्व पार्षद शत्रुघ्न यादव ,वरिष्ठ पत्रकार प्रो  प्रसिद्द यादव जी, अधिवक्ता नवाब आलम, पत्रकार आदम परवेज, रॉकी लाल चौधरी, राज बहादुर चौधरी ,रामबालक जी, विकाश Vikas Saini , रंधीर पासवान आदि शामिल थे।

सभी अंबेडकरवादी साथियों को लक्ष्मी पासवान ने दिल से  आभार व्यक्त किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !