बाबूचक में गोपाल राय के माँ की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुआ।

   




पूर्व विधायक  स्व  बिजेंद्र गोप की फुआ और हमारे गांव के भाई गोपाल राय के माता श्री का देहांत 13 दिसंबर 24 को हो गया था, जिनकी श्राद्ध 25 दिसंबर को हुआ। श्रद्धांजलि सभा में दानापुर दियारा के भोजपुरी निर्गुण गायक संचित व्यास अपने टीम के साथ आकर कर्णप्रिय निर्गुण को सुनाया। जीवन की सच्चाई को लोगों से अवगत कराया।मेरे साथ बैठे मित्र स्व बिजेंद्र गोप जी के छोटे भाई रविन्द्र राय भी निर्गुण सुने । मेरे द्वारा फरमाइश चर्चित कबीर दास की भजन ' चदरिया झीनी रे झीनी ' व्यास ने सुनाया। हालांकि भोजपुरी टोन होने के कारण इस गीत को उतनी अच्छी से प्रस्तुति नहीं हो सकी फिर भी संतोषजनक रहा।इसके बाद मदन व्यास के गये भोजपुरी निर्गुण को बड़ी सुर के साथ गया। गोपाल राय के पुत्र पंकज ,भाई नीरज सहित पूरे परिवार, सग्गे सम्बन्धी, मित्र लोग शामिल थे।देर रात तक भजन का कार्यक्रम चला।

 पुण्यात्मा को मेरे तरफ से कोटि कोटि नमन!😢

ॐ शांति!

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !