खगौल में क्रिसमस की रही धूम: सुबह से ही चर्च में पहुंचे लोग सामूहिक प्रार्थना सभा में लिया हिस्सा ।

 


खगौल। नगर के चर्च में बुधवार को क्रिसमस की धूम रही। बड़ी संख्या में लोग लाल चौक , खगौल स्थित बैपटिस्ट यूनियन चर्च में पहुंचे और सामूहिक प्रार्थना सभा में शामिल हुए। प्रार्थना सभा खत्म होने के बाद मोमबत्ती जलाने के लिए उम्र पड़ी भीड़।इस मौके पर लाल चौक के बैपटिस्ट यूनियन चर्च लाल चौक खगौल में पहुंचे लोगों में काफी उत्साह देखा गया। चर्च को आकर्षक रौशनी से सजाया गया था।

इस मौके पर धार्मिक गीत गाए ग‌ए। लाल चौक के चर्च में फादर पास्टर रीतेश के नेतृत्व में सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। इस  आयोजन में क्रिश्चिचन एवं हिंदू समुदाय के लोग प्राथना में देखने को मिले ।इस वर्ष धूम धाम के कारण प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन  हुआ। वहीं मेडिकल कालोनी स्थित रोमन कैथोलिक चर्च में भी प्रार्थना का आयोजन हुआ। 

लाल चौक , खगौल स्थित बैपटिस्ट यूनियन चर्च के आयोजनकर्ता  आनंद कुमार उर्फ पॉली गांगुली , एवं पप्पू गांगुली ने बताया कि बुधवार को क्रिसमस के मुबारक मौके पर बड़ी संख्या में लोग चर्च पहुंचे। चर्च परिसर में मोमबत्ती जलाकर प्रभु यीशु को याद किया।  नगर परिषद के मुख्य पार्षद सुजीत कुमार सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स ने बताया कि यहां हर वर्ष क्रिसमस के मौके पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। यहां खाने-पीने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का भी आयोजन होता है। खगौल में क्रिसमस की पर्व की तरह बहुत धूमधाम से मनाया जाता है । मगर लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। लोग यहां आकर आपस में प्रेम और भाईचारा का संदेश स्थापित करने के साथ-साथ देश में अमन चैन शांति और तरक्की के लिए भगवान यीशु से प्रार्थना किए। क्रिमसम की प्रार्थना में  शामिल एवं मोमबत्ती जलाने पहुंचे लोगों ने चर्च के बाहर सजे दुकानों से खूब खरीदारी की।इस मौके पर सांता की ड्रेस, केक से लेकर क्रिसमस ट्री की जय कर खरीदारी की गई। इसके अलावा सेंटा का मास्क, कपड़े और सेंटा की टोपी की भी लोगों ने खरीदारी की। काफी संख्या में आए लोग मेले का भरपूर आनंद लिया।

मौके पर खगौल नगर परिषद मुख्य पार्षद सजीत कुमार ,पूर्व नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार, अजय कुमार यादव,सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स,बैपटिस्ट यूनियन चर्च के सचिव पप्पू गांगुली , पॉली गांगुली, प्रो प्रसिद्ध यादव,


इशिका राज, नव्या राज ,सारा श्रृष्टि मिंज, शमा तिर्की, श्रुति,नवीन कुमार, राकेश मेहता उर्फ पप्पू, धर्मेंद्र कुमार सिंह, समाजसेवी जितेंद्र वत्स,टैस्बदार, विक्टर आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !