रेलवे पेंशनर्स ब्रदरहुड,दानापुर का वार्षिकोत्सव - सह - स्थापना दिवस हर्षौल्लास सम्पन्न।

 



खगौल। बुधवार को एन सी घोष सामुदायिक भवन ,खगौल मे रेलवे पेंशनर्स ब्रदरहुड,  दानापुर, खगौल का  वार्षिकोत्सव - सह- स्थापना दिवस समारोह  हर्षोल्लास के साथ  राम अनुग्रह नारायण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूमरे, दानापुर के सीनियर डी.पी.ओ  अशोक कुमार, विशिष्ट अतिथि  के रूप में खगौल नगर परिषद के अध्यक्ष सुजीत कुमार एवं वरिष्ठ रंगकर्मी एवं चर्चित नाट्य संस्था "सूत्रधार" के महासचिव  नवाब आलम अधिवक्ता ,केनरा बैंक, विस्तारित शाखा  के  प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह को ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक मयंक आनंद उपस्थित थे। आरम्भ में अतिथियों का स्वागत सुरेश विश्वकर्मा ने किया था मंच संचालन पवन कुमार  उर्फ दीपक एवं धन्यवाद ज्ञापन सुरेश विश्वकर्मा  ने किया। इस अवसर पर  रंगारंग कार्यक्रम एवं एक हास्य नाटिका " गुरु जी का पाठशाला" की प्रस्तुति की गई। जिसमें राकेश गुप्ता, बीरेंद्र कुमार एवं मुकेश कुमार ने अभिनय किया।अपने सम्बोधन में  सीनियर डी.पी.ओ अशोक कुमार ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अवकाश प्राप्त कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया।  सुजीत कुमार एवम नवाब आलम ने संस्थान को भरपुर सहयोग देने का आश्वासन दिया। सभा को महासचिव सुरेश विश्वकर्मा ,उपाध्यक्ष एन के दास ने भी संबोधित किया। मौके पर   अशोक  श्रीवास्तव,अशोक पांडे,अरुण चौहान , एम. एल  शर्मा उर्फ मुन्ना रेड्डी, श्रीनिवास प्रसाद, देवेन्द्र विश्वकर्मा,सुरेश प्रसाद, निर्मल सिंहा,कन्हैयालाल, अवध किशोर प्रसाद,ए के राय, बृजनाथ प्रसाद, जवाहर प्रसाद , लक्ष्मण प्रसाद,विभूति भूषण प्रसाद,  श्याम नंदन राय ,बीरेन्द्र कुमार  मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !