कुरथौल की घटना के प्रतिवाद में महागठबंधन का फुलवारी में निकला आक्रोश मार्च !
नीतीश सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है - गोपाल रविदास।
नया स्कूल भवन के उदघाटन तथा संविधान की शिलापट्ट लगाये जाने पर कुर्थौल में सामन्ती अपराधियों के द्वारा विधायक गोपाल रविदास को जाति सूचक शव्द कहकर अपमानित किये जाने के खिलाफ़ इशोपुर नहर से थाना फुलवारी शरीफ तक विरोध मार्च निकाला गया।इसमें बड़ी संख्या में महागठबंधन के नेता कार्यकर्ता व आमजन शामिल हुए। विधायक गोपाल रविदास ने बताया कि नीतीश सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है। सिवान में पासवान को मूंछ रखने के लिए हत्या कर दी जाती है ,मोकामा में खुलेआम गोली चलाई गई और मारने का ऐलान किया गया है । गणतंत्र दिवस के 76 वां वर्षगांठ के दिन मुझे जाति सूचक शब्द के साथ अपमानित किया गया और विद्यालय व संविधान की प्रस्तावना के शिलापट्ट को उद्घाटन नहीं करने दिया। इस मार्च में माले नेता कॉम शरीफा मांझी ,कॉम गुरुदेव दास, कॉम जयप्रकाश पासवान , राजद नेता ध्रुव यादव, संतोष यादव , कैश अनवर सहित अन्य लोग मौजूद थे। राजद नेता कैश अनवर ने बताया कि उक्त शिलापट्ट में विधायक व एक अल्पसंख्यक के नाम होने के कारण नव सामंत लोग भड़के हुए थे और विधायक को अपमानित करने का काम किया है, जिसका हिसाब 2025 के चुनाव में वोट से दिया जाएगा। सीएम भाजपा के गोद में जाकर डरे सहमे बैठे हैं।
Comments
Post a Comment