नेता की तरह कुत्ते को काटने का क्षेत्र निर्धारित हो ! - प्रो प्रसिद्ध कुमार।


  

कुत्ता फुलवारी शरीफ व दानापुर के कितने - कितने  लोगों को काटा है  ! क्या एक ही कुत्ता दोनों क्षेत्रों के लोगों को काटा ? ये नर्स के  सवाल सुनकर मेरा माथा चकरा गया।मैं फुलवारी से आये नर्स से पूछा ? कुत्ता क्षेत्र देखकर थोड़े काटा है, जो सामने आया, उसे काटा । ये कुत्ता पूरा समाजवादी होता है।यह न जात, न धर्म,न उम्र ,न लिंग देखता है।समदर्शी है ।न ऊंच न नीच ,न डर न भय ,जो सामने आया ,उसे ही दर्द दिया राजनेताओं की तरह।  सभी को सुई दवाई दीजिए।नर्स ने कहा - ऐसा थोड़े होता है। जिस क्षेत्र के लोगों को काटा है, उस क्षेत्र के अस्पताल इलायज करेगा। मैडम ! इसमें गलती किसकी है? कुत्ता की या पीड़ित की ? मेरा इतना पूछते ही वह मुझ पर झल्ला गयी और बोली - दानापुर वाला मर गया क्या ? जहाँ जाना है वहां जाइये ।फुलवारी वाले को इलायज कर दानापुर वाले को अपने रहमोकरम पर छोड़ मेडिकल टीम एम्बुलेंस से फुलवारी लौट गई।  ये सारी बातें फुलवारी के चिकित्सा प्रभारी चौधरी जी को मैं फोन से सुनाया । उन्होंने कहा कि ऐसा कैसे होगा ?आप कोई कहानी कह रहे हैं।नहीं सर।यही हकीकत है ।मैं बताया। इसके बाद वे अपने स्टाफ से पूछे त मेरी बातों की पुष्टि हुई। दूसरे दिन एक डॉ के टीम के साथ दूसरे दिन मेरे गांव में भेजे और दानापुर ,फुलवारी के क्षेत्रों का समुचित इलायज हुआ । दरअसल मेरा गांव बाबूचक फुलवारी शरीफ में है सड़क के उत्तर तरफ कोठियां टोला है जो दानापुर में है ।15 फिट का फासला कुत्ता के लिए कोई दूरी नहीं है लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था से कोसों दूर हो जाता है।  अब कुत्तों को बताना होगा कि क्षेत्र देखकर ही अपना शिकार बनाये ।अगर एक क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है तो दूसरे क्षेत्रों में उत्पात न मचाये ।नीलगाय, चोर,अपराधी को भी क्षेत्र की सीमा की ट्रेनिंग सरकार की तरफ से एनजीओ की तरफ से देने की व्यवस्था होनी चाहिए।  ताकि पीड़ितों को द्रुत गति से प्रशासनिक लाभ मिल सके। यह वाकया बीते साल की है।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !