जलगांव में जान बचाने के चक्कर में जान चली गई !😢😢

     


अफवाह ऐसी वायरस है कि इससे मनुष्य की विवेक खत्म हो जाता है। न कुछ सोचता, न समझता है और कही सुनी बातों में लोग आ जाते हैं।नतीजा , दुर्घटना ,जान जोखिम में और मौत। रेलवे ने विषम परिस्थितियों के लिए हेल्प नम्बर जारी किए गए हैं ।यात्रियों को असुविधा होने पर ,अचानक बीमार होने पर रेलवे तुरंत एक्शन लेती है । इसके बावजूद लोग अपना दिमाग लगाकर दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं।   महाराष्ट्र के जलगांव में  एक बड़ा ट्रेन हादसा  इसी की परिणीति है ।  ट्रेन में चाय बेचने वाले ने ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलाई ,ट्रेन की चेन पुलिंग हुई और लोग बदहवास ट्रेन से कूदकर इधर उधर भागने लगे। लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई। इससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्री इतना डर गए कि वह चलती ट्रेन से ही कूदने लगे।

इसी बीच बगल की पटरी से कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी। ट्रेन से कूदने वाले कई लोग कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, 30 से 40 लोग ट्रेन से कूद पड़े थे। यह हादसा जलगांव की पाचोरा तहसील के परधाडे गाव के पास हुआ।

वरिष्ठ रेल अधिकारी ने जानकारी दी कि 'पुष्पक एक्सप्रेस के एक डिब्बे के अंदर 'हॉट एक्सल' या 'ब्रेक-बाइंडिंग' (जैमिंग) के कारण चिंगारी उठी, जिससे कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने जंजीर खींची और उनमें से कुछ पटरी से नीचे कूद गये। उसी समय बगल के ट्रैक से दूसरी ट्रेन गुजर रही थी।'

ऐसी दुर्घटनाओं से सबक लेने की जरूरत है।


Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !