Birendra Yadav Foundation और वीरेंद्र यादव न्यूज़ के तत्वावधान में बिहार के 1977 के अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया .। प्रो प्रसिद्ध कुमार।

      




  आज बिहार विधान परिषद एनेक्सी सभागार, 

विधान सभा परिसर, पटना में   Birendra Yadav Foundation  और वीरेंद्र यादव न्यूज़ के तत्वावधान में 

बिहार के 1977  के अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया .।

विमर्श - छात्र आंदोलन ने राजनीति की नस्ल बदल दी।

 बीरेंद्र यादव लिखित ' बिहार में मंडल राजनीति का उत्तरार्ध' पुस्तक की लोकार्पण हुआ ।

इस अवसर पर 1977 के बनियापुर के विधायक प्रो रमाकांत पांडेय ने कहा कि एक ही आदमी लगातार बिहार में 20 साल से सीएम बना हुआ है वो भी तीसरे नंबर के पार्टी बनकर और अपना निर्णय लेते रहते हैं।यही हाल केंद्र में है और कहते हैं कि लोकतंत्र जिंदा है।एक ही नेता एक दिन में तीन तरह की बात करता है।

बसंतपुर के विधायक रहे विद्याभूषण सिंह ने कहा कि ' अंधेरे में तीन प्रकाश , गांधी ,विनोबा ,जयप्रकाश। आज विधायक दलाल व ठेकेदार बन रहा है, कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं है।

गोपालगंज के विधायक रही राधिका देवी ने कहा कि आज स्थिति बद से बदतर है

रघुनाथपुर के विधायक रहे बिक्रम कुंवर ने कहा कि  उस वक्त दवा घोटाला का पर्दाफाश किया था ।बाढ़ और दिघवारा बताकर दवा की नाम पर लूट हुई थी।मैं पटना रीजेंट सिनेमा के मालिक के यहाँ रहकर पढ़ा था।मेरे पिताजी वही दरवानी करते थे।

बगोदर के विधायक रहे गौतम सागर राणा ने कहा कि आज चुनाव महंगा होने के कारण भ्रष्टाचार संस्थागत व व्यक्तिगत हो गया है।शादियों में धन दौलत की दिखावा होता है और आलीशान भवन निर्माण हो रहा है।भले उसमें कोई रहने वाले नहीं है।ये सब बन्द होना चाहिए।

पूर्व आईएस गोरेलाल यादव ने अपने स्मरण को साझा करते हुए कहा कि मैं 1977 में पटना बीएन कॉलेज में अर्थशास्त्र का प्रोफेसर था और नेपथ्य से ही बदलाव में साथ दिया था।बाद में मैं आईएस अधिकारी बना।

 प्रो प्रसिद्ध यादव ने आज की गिरती राजनीतिक दलों के चरित्र पर चिंता व्यक्त की ।देश में छात्रों द्वारा सत्ता  परिवर्तन करने वाले आज छात्रों को क्या हो गया है?एक बार वही जुनून पैदा करना होगा।

बीरेंद्र यादव ने अतिथियों को स्वागत किया और गोरेलाल यादव के साथ मिलकर अतिथियों को मोमेंटो व अंगवस्त्र प्रदान किया गया। प्रो प्रसिद्ध यादव को भी गोरेलाल यादव द्वारा अंगवस्त्र व मोमेंटो दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !